14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट दलालों पर हुई कार्रवाई

किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टिकट काउंटर में मंगलवार यात्रियों व टिकट दलालों के बीच झड़प हो जाने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने जम कर लाठियां चटकायी. जिस कारण कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं टिकट दलाल व उनके एजेंट […]

किशनगंज : स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टिकट काउंटर में मंगलवार यात्रियों व टिकट दलालों के बीच झड़प हो जाने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने जम कर लाठियां चटकायी. जिस कारण कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं टिकट दलाल व उनके एजेंट मौके से दुम दबा कर भागने में सफल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय रेलवे टिकट काउंटर पर बुकिंग कलर्को की मिलीभगत से टिकट दलालों ने अघोशित साम्राज्य स्थापित कर लिया था.

साधारण टिकट हो या आरक्षित या फिर तत्काल टिकट स्थानीय लोगों को बिना दलालों को चढ़ावा दिये टिकट प्राप्त करना नामुमकिन बन चुका था. इनके आतंक का आलम यह था कि तत्काल टिकट के प्रारंभ होने के घंटो पहले टिकट माफिया व उनके गुर्गे टिकट काउंटर के सामने लाइन में लग कर ईंट, पत्थर, कागज के टुकड़े, चप्पल आदि रख कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर दिया करते थे. नतीजतन यात्रियों को लाइन में काफी पीछे लगना पड़ता था.

वहीं तत्काल टिकट भी उन्हें नसीब नही होता था. इसके एवज में टिकट माफिया बुकिंग कलर्को को बंधी बंधाई रकम भेंट दिया करते थे. परंतु मंगलवार को स्थानीय युवकों की टोली पूर्व से ही लाइन में लगी हुई थी. जिस कारण टिकट माफियाओं को बना बनाया खेल बिगड़ता नजर आया और वो स्थानीय युवकों से उलझ पड़े. संख्या बल में अधिक होने के कारण गुर्गे युवकों पर भारी पड़े.

इस क्रम में दोनों पक्षों के बीच जम कर तू-तू मैं-मैं के साथ साथ हाथापाई भी हुई. परंतु इस बीच किसी ने स्थानीय आरपीएफ को घटना की सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने जम कर गुर्गो व युवकों की क्लास ली.

* बोले आरपीएफ इंस्पेक्टर
इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोहर प्रसाद ने बताया कि विगत कई दिनों से टिकटों की कालाबाजारी व तत्काल टिकट को ले हो रहे गोरखधंधे की शिकायत उन्हें मिल रही थी. उन्होंने कहा कि अब लाइन में सबों को लगना होगा. ईंट, पत्थर, कागज आदि रख अपनी जगह आरक्षित करने वालों पर आरपीएफ कर्मियों की पैनी नजर रहेगी.

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द आरपीएफ द्वारा टिकट के लिए लाइन में लगे यात्रियों के लिए कूपन व्यवस्था चालू कर दी जायेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि टिकट काउंटर की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आरपीएफ हर एहतियाती कदम उठायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें