10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़, आधे बिहार को बीमार करने की थी तैयारी

-दरभंगा तक फैले थे नकली शराब के कारोबार-सहरसा-मधेपुरा तक भेजी जाती थी शराब-इस रैकेट में अररिया के जोकीहाट का एक पूर्व मुखिया भी शामिल-बंगाल के विधान नगर में बनती थी नकली शराब-12 जिलों तक जुड़े थे शराब तस्करों के तार-शीघ्र ही कुछ अन्य तस्करों के चेहरे से भी हटेगा नकाब-गंधर्व डांगा पुलिस ने पकड़ा था […]

-दरभंगा तक फैले थे नकली शराब के कारोबार
-सहरसा-मधेपुरा तक भेजी जाती थी शराब
-इस रैकेट में अररिया के जोकीहाट का एक पूर्व मुखिया भी शामिल
-बंगाल के विधान नगर में बनती थी नकली शराब
-12 जिलों तक जुड़े थे शराब तस्करों के तार
-शीघ्र ही कुछ अन्य तस्करों के चेहरे से भी हटेगा नकाब
-गंधर्व डांगा पुलिस ने पकड़ा था भारी मात्रा में शराब

किशनगंज : उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में नकली शराब का कारोबार करने वाले बड़े रैकेट का किशनगंज पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने वाले उपकरण, स्प्रिट, शराब के बोतल पर लगने वाले रैपर की बरामदगी सहित कई नकली शराब निर्माता, तस्कर और धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. दिघलबैंक प्रखंड के गंधर्वडांगा थाना अंतर्गत ताराबाड़ी एनएच 327ई पर बीते चार माह के दरम्यान सैकड़ों लीटर शराब की बरामदगी के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से शराब के इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल की है.

विशेष टीम का किया गया गठन

इसके लिए एसपी श्री आशीष ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार को स्पेशल टीम गठन करने का निर्देश दिया और एसडीपीओ ने दो छापेमारी दल का गठन किया. पहले दल में सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, विजय कुमार, अवर निरीक्षक सुमन कुमार व सशस्त्र बल, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेश तिवारी, पुलिस निरीक्षक सह बहादुरगंज थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम के अलावा दरभंगा पुलिस के साथ तकनीकी कोषांग के सिपाही अमरेश रमन सिंह शामिल हुए और अपने प्लानिंग पर काम शुरू किया. दूसरी टीम द्वारा दूसरी टीम द्वारा दबोचे गए अभियुक्त मदन मोहन दास उर्फ बोम्मा के बताए अनुसार वसीम रजा (पूर्व मुखिया) जोकीहाट अररिया को कटिहार से हिरासत में लिया गया.

बंगाल में भी हुई छापेमारी

पहली छापेमार टीम ने पश्चिम बंगाल के विधान नगर पुलिस के सहयोग से रामगढ़ के बांसवाडी में अरुण पाहन के घर छाप मार कर 170 कार्टून नकली शराब,400 लीटर स्प्रिट, शराब बनाने का उपकरण, नकली रैपर, बोतल का ढक्कन बरामद किया.इस संबंध में पश्चिम बंगाल के फासी देवा थाना में कांड संख्या-233/18 दिनांक 22/09/2018 धारा 46 ए, बी,सी, 49/52 उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है. गंधर्व डांगा थाना कांड संख्या 28 एवं 29/2018 में प्रदर्शित 2286 बोतल करीब साढ़े आठ सौ लीटर नकली अंग्रेजी शराब, 21 पीस रॉयल स्टैग ब्रांड का नकली रैपर, प्लास्टिक का दो बोरा नकली ढक्कन, तीस पीस खाली बोतल, लाल रंग का तरल पदार्थ व अन्य केमिकल बरामद हुई थी.

इनकी हुई गिरफ्तारी

मदन मोहन दास उर्फ बुम्मा, सुब्रो निल बक्सी, राणा विश्वास, बप्पी रॉय, शेखर, सूधो मोहन्ता, सुवीर, अविर, वसीम रजा, प्रसन्नजीत रॉय, शंकर सरकार उर्फ पांता शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में बनती थी नकली शराब
पश्चिम बंगाल के विधान नगर, फासीदेवा इलाका नकली शराब बनाने में कुख्यात है. यहीं से शराब को उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में भेजा जाता था.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
मद्द निषेध कानून का शत-प्रतिशत पालन होगा. अवैध और नकली शराब के कारोबारियों का असली जगह जेल के सलाखें है. दरभंगा और पश्चिम बंगाल की पुलिस के सहयोग से इस रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. (कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें