20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर निकले लोग आगे बढ़ने के लिए संघर्ष

किशनगंज : सड़क पर निकले लोग आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे़ भीड़ से बचने के लिए महिलाएं दुकानों की ओट लेकर खड़ी थीं. जो हिम्मत जुटा सकीं वे किसी तरह जगह तलाश कर आगे बढ़ी. जाम का हाल यह रहा कि लोग काफी देर तक फंसे रहे सोमवार को यह स्थिति शहर […]

किशनगंज : सड़क पर निकले लोग आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे़ भीड़ से बचने के लिए महिलाएं दुकानों की ओट लेकर खड़ी थीं. जो हिम्मत जुटा सकीं वे किसी तरह जगह तलाश कर आगे बढ़ी. जाम का हाल यह रहा कि लोग काफी देर तक फंसे रहे सोमवार को यह स्थिति शहर के प्रमुख इलाकों के चौक चौराहों की थी़ जाम देखकर कई लोग बाजार जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

जाम से शहर कराह रहा है और शहरवासी मानसिक तनाव झेल रहे हैं. हर दिन की तरह सोमवार को शहर की गति सड़कों पर ठहरी हुई थी. हर सड़क पर जाम से निकलने को लोगों ने जमकर संघर्ष किया,और तो और खरीदारी करने वालों को जाम ने खूब परेशान किया. इन सबके बावजूद जाम पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं दिखी़
ये तो बस बानगी भर है हर दिन शहर की हालत ट्रैफिक को लेकर बदहाल है. शहर हर दिन हाफतें हुए दिखता है. सड़कों पर हर जगह वाहन की पार्किंग शहर में हर दिन बड़े वाहनों का प्रवेश, लगातार बढ़ते दोपहिया,चारपहिया वाहन और टोटो रिक्शा ने शहर को ठीक से सांस भी नहीं लेने दे रहा है. लिहाजा शहर में प्रदूषण और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है.
थम गयी रफ्तार
कैलटेक्स चौक 12 बजे दोपहर
रेलवे लाइन, हाईवे एक साथ होने के कारण यहां प्रत्येक आधा घंटा में लगता है जाम. रेल फाटक बंद होने के कारण ये समस्या अनंत काल से यहां हैं. दिन भर लोग रहतें है परेशान
दोपहर 12:30 बजे फल चौक
शहर के बीचों-बीच मुख्य बाजार के नेमचंद रोड, सौदागर पट्टी रोड, धर्मशाला रोड और मोतीबाग रोड को आपस में जोड़ने वाले फल चौक की हालत ऐसी थी कि लोग लंबे समय तक जाम में फंसे रहे.
दोपहर 01 बजे चूड़ीपट्टी
जाम ने यहां भी लोगों को परेशान किया़ रमजान पुल से लेकर पश्चिम पाली तक रोड जाम से बेहाल रहे. काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह वाहन रेंग रहे थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel