किशनगंज : एडुकेयर स्मार्ट स्कूल, छपरा में 27 मई को एबीसीए एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में बिहार राज्य अंडर 13 बालक बालिका शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 75 बालक बालिका खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्द्धा कर रहे थे.
प्रतियोगिता के उपरांत बालक व बालिका वर्गों के शीर्ष दो-दो विजेता खिलाड़ी उक्त प्रायोजन हेतु चयनित हुए. अपने जिले की जिला चैंपियन खिलाड़ी श्रेया दास पिता दीप कुमार व माता कविता दास तथा सेंट जेवियर्स स्कूल के वर्ग आठ की छात्रा को इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर संतोष करना पडा. खिलाड़ी के वापस लौटने पर इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी.
अपने जिले की शतरंज टीम के शेष सदस्यों में बाल मंदिर की संपूर्णा दास को 10वां स्थान प्राप्त हुआ. बालक वर्ग में जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय के अमन कुमार गुप्ता को 11वां एवं जीबीएम के रवि कुमार साहा को 30वां स्थान मिला. संघ के आंची देवी जैन, युगल किशोर, राज करण गोविंद बिहानी, डा इच्छित भारत, शंकर लाल माहेश्वरी एवं डा सचिन प्रसाद ने अपनी टीम के इन खिलाडि़यों के प्रदर्शन को संतोषप्रद कहा.