किशनगंज : गुरुवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान के आवास पर पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों नेताओं के साथ युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नासिक नदिर के साथ सभी युवा शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
जाप के जिला अध्यक्ष गुलरेज रोशन ने सभी पदों से दिया त्याग-पत्र
किशनगंज : गुरुवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान के आवास पर पार्टी की विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों नेताओं के साथ युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नासिक नदिर के साथ सभी युवा शक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में […]
बैठक में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ बातचीत कर एक अहम फैसला लिया गया. जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान ने कहा कि पार्टी में हो रहे गुटबाजी के कारण सभी साथी क्षुब्ध होकर पार्टी छोड़ने पर विवश हो गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रोफेसर डॉक्टर राजेश रोशन रहमान ने अपने सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सदस्यता एवं पार्टी के सभी पदों त्यागपत्र दिया.
साथ ही साथ युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष इंजीनियर नासिक नदी ने भी अपने संगठन जिला इकाई के पदाधिकारियों सहित अधिकार पार्टी एवं युवा शक्ति से त्यागपत्र दिया. जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान ने कहा कि विगत दो वर्षों से पार्टी को किशनगंज जिले में स्थापित कर मजबूत बनाने में अपने साथियों के साथ तन मन धन से कड़ी मेहनत की थी.लेकिन आज कुछ स्वार्थी लोगों की वजह देखकर दल के अंदर गुटबाजी होने लगी है.
जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह करने के बावजूद जन अधिकार पार्टी किशनगंज जिला इकाई को इकाई को बहुत कठिनाइयों का सामना पर रहा था एवं अनावश्यक आलोचनाओं का शिकार होता रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कल को हमारे जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की सेवा की आवश्यकता नहीं है. जिला अध्यक्ष ने कहा अतः हम सभी इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहना चाहते हैं कि सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्य समाज के हित में भविष्य में भी पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं तत्परता के साथ करते रहेंगे.
इस दौरान मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर गुलरेज रोशन रहमान समेत युवा शक्ति जिला अध्यक्ष इंजीनियर नासिक नदिर,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अहमद,जिला उपाध्यक्ष तारीख अमीन, अल्पप्रकोष्ठ अध्यक्ष सालिक रजा, युवा शक्ति जिला उपाध्यक्ष सागर आलम, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद कुमार राय, अत्यंत प्रकोष्ठ अध्यक्ष तुलाल गणेश, जिला महासचिव मुबारक हुसैन समिति, महासचिव अबू नसर रहमानी,
जिला महासचिव वकार वहद, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष हबिब आलम, जिला महासचिव राकेश दास, नौशाद आलम जिला महासचिव, मुस्ताक आलम जिला सचिव, मुंतखब आलम जिला सचिव, फिरोज आलम जिला महासचिव, माउंन आलम जिला सचिव, सुभानी जिला सचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अली अहमद, जिला महासचिव मक्तुब आलम, जिला उपाध्यक्ष छात्र शमशाद आलम, जिला महासचिव छात्र शम्स जफर,
गोकुल आलम जिला महासचिव, रियाज अहमद जिला सचिव, अशफाक आलम किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष ,गुफरान अहमद ठाकुरगंज प्रखंड अध्यक्ष (मुखिया), ख्वाब दानिश जिला उपाध्यक्ष युवा शक्ति, प्रखंड अध्यक्ष टेरागाछ नवबहार नाजिर नोमानी, नगर अध्यक्ष लालबाबू बहादुरगंज, सनी जिला महासचिव, तौफीक उमर जिला सचिव,जावेद आलम पोठिया प्रखंड अध्यक्ष मो फारुक आजम साथ में कई अन्य दर्जनों साथी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement