बेहतर पुलिसिंग ने नव्या अपहरण कांड के अपराधियों को घुटने टेकने पर किया मजबूर
Advertisement
नव्या अपहरण कांड के फरार अपराधी को किशनगंज पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
बेहतर पुलिसिंग ने नव्या अपहरण कांड के अपराधियों को घुटने टेकने पर किया मजबूर शहबाज के पास से एक लोडेड पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया किशनगंज : नव्या अपहरण कांड में शामिल एक अपराधी को दो लोडेड हथियार व 6 जिंदा कारतूस के साथ किशनगंज में पुलिस ने उसके घर में ही घर […]
शहबाज के पास से एक लोडेड पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया
किशनगंज : नव्या अपहरण कांड में शामिल एक अपराधी को दो लोडेड हथियार व 6 जिंदा कारतूस के साथ किशनगंज में पुलिस ने उसके घर में ही घर दबोच लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी किशनगंज कुमार आशीष ने बताया कि महीनगांव स्थित अपराधी मो शहबाज को एक 9 एमएम का पिस्टल लोडेड 6 जिंदा कारतूस तथा एक लोडेड देसी कट्टा के साथ किशनगंज व पूर्णिया पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबबाग मोहल्ला के जाने माने प्रतिष्ठित व्यवसायी की पुत्री नव्या का अपहरण दोपहर स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा फिरौती के लिए कर लिया गया था तथा अपराधी वाहन से उसे ले भागे.
इस संबंध में पूर्णिया सदर थाना में कांड संख्या 196/18 धारा 364ए, 120बी, 34 भादवि अंकित किया गया है. सूचना मिलते ही पूर्णिया पुलिस के द्वारा किशनगंज पुलिस एवं बंगाल पुलिस के साथ संपर्क में आकर नाकेबंदी की गयी. इस चौतरफा नाकेबंदी से अपराधी अपने आपको असुरक्षित एवं घिरा पाकर बच्ची को छोड़ कर भाग गये. जिसे किशनगंज पुलिस द्वारा बरामद किया गया. इस क्रम में पूर्णिया पुलिस द्वारा कई अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया.
आफताब ने बताया था कि हथियार और वाहन शहबाज के पास है
गिरफ्तार अपराधी आफताब ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह बताया कि अपराध में प्रयुक्त दो अग्नेशास्त्र को उनका चचेरा भाई मो सहबाज अपने पास छिपा कर रखा है तथा अपराध में प्रयुक्त स्काॅर्पियो वाहन नंबर अीआर11एक्स 3475 भी उसके पास है. आफताब के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान पर पूर्णिया सदर थाना एवं किशनगंज थाना द्वारा संयुक्त रूप से मो सहबाज के घर पर छापेमारी की गयी तथा अपराध में प्रयुक्त स्काॅर्पियो को उसके घर के बाहर से बरामद किया गया. अभियुक्त सहबाज घर से फरार पाया गया. पुन: 11 मई को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया सदर थाना एवं किशनगंज थाना द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर सहबाज को ग्राम महीनगांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उससे पूछताछ की गयी.
पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुर्णिया से नव्या को अपहरण करने की बात बतायी. साथ ही अपराध में प्रयोग किये गये पिस्टल एवं कट्टा कारतूस सहित को अपने गांव में छिपाने की बात भी बतायी. इस पर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आफताब अहमद, पुअनि संजय कुमार तिवारी दोनों किशनगंज थाना, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि वरूण कुमार गोस्वामी, सअनि अमरजीत कुमार एवं श्यामदेव यादव, मनोज कुमार, मनोज कुमार, अनुरंजन पिंगुआ, उदय कुमार, राहुल कुमार एवं दीपक कुमार मंडल के साथ एक संयुकत छापेमारी टीम बनायी गयी तथा मो सहबाज के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर ग्राम महीनगांव में एक गड्ढे में छिपा कर रखा गया एक 9 एमएम का पिस्टल लोडेड 6 जिंदा कारतूस तथा एक देसी कट्टा लोडेड बरामद किया गया.
पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत : एसपी
नव्या अपहरण कांड की गुत्थी सुलझाने वाले एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार, टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान को पुरस्कृत किया जायेगा. इस आशय की जानकारी पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी अनुशंसा जल्द की कर दी जायेगी. बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जाना आवश्यक है.
अच्छी पुलिसिंग से नव्या की हुई थी बरामदगी
किशनगंज पुलिस द्वारा नव्या की सकुशल बरामदगी. किशनगंज के पुलिस कप्तान कुमार आशीष के कुशल निर्देशन में उपकप्तान डाक्टर अखिलेश कुमार और पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों आखिरकार सफल रहा. एसपी के आदेश मिलते ही नव पदस्थापित एसडीपीओ डाक्टर अखिलेश कुमार ने चैलेंज के रूप में लिया. घटना के बाद एक्शन मूड में आयी किशनगंज पुलिस ने घटना के 6 घंटे के अंदर ही अपहृत बच्ची को सकुशल बरामद कर पूर्णिया के एसपी को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement