20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशनपुर डकैती कांड का उदभेदन

किशनगंजः बम व हथियारों से लैस डकैती की साजिश रच रहे गिरफ्तार आठ युवकों ने विशनपुर में कुछ दिन पूर्व में हुई भीषण डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूर्णिया के अनगढ़ थाना अंतर्गत कलटिया निवासी सुशील राम की निशानदेही पर विशनपुर डकैती कांड में तिजोरी काटने में इस्तेमाल किये गये गैस सिलिंडर […]

किशनगंजः बम व हथियारों से लैस डकैती की साजिश रच रहे गिरफ्तार आठ युवकों ने विशनपुर में कुछ दिन पूर्व में हुई भीषण डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूर्णिया के अनगढ़ थाना अंतर्गत कलटिया निवासी सुशील राम की निशानदेही पर विशनपुर डकैती कांड में तिजोरी काटने में इस्तेमाल किये गये गैस सिलिंडर व गैस कटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. विशनपुर के नजदीक रहमानगंज में अपने रिश्तेदार के घर सुशील ने वारदात के बाद सामान रखवाया था. डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले सुशील अपने इसी रिश्तेदार के यहां ठहरा था.

तीन अप्रैल की रात अपराधियों ने विशनपुर बाजार में एक साथ तीन व्यवसायियों के घर डाका डाल पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ मो कासीम व सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह अपराधियों को धर दबोचने के लिए रात दिन एक किये हुए थे. तभी रविवार क ी रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी खगड़ा हलीम चौक के समीप इकट्ठा हुए हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं. मो कासीम व विनोद सिंह दल बल के साथ सादे लिबास में धावा बोल दिया. इन लोगों को देखते ही अपराधी महबूब आलम ने विनोद साह पर पिस्टल तान दिया. इससे पहले ही अपराधी कुछ कर पाते थानाध्यक्ष श्री सिंह ने झपट्टा मार कर पिस्टल छीन लिया और उसे अपने कब्जे में ले लिया.

गुटों में पहुंचे थे अपराधी

सुशील ने बताया कि वह दो दिन पहले ही रहमानगंज पहुंच चुका था. जबकि और सभी अपराधी अलग अलग गुट में कोई मस्तान चौक होकर तो कोई बरबट्टा होकर महादेवदिघी चौक के पास पहुंचा और वहीं सड़क के किनारे बांस झाड़ के पास सभी इकट्ठा हुए. जहां डकैती की रणनीति बनाने के बाद वारदात को अंजाम के लिए बम एवं हथियारों से लैश होकर विशनपुर के लिए कूच कर गये.

आठ हजार मिला हिस्सा

गिरफ्तार अपराधी सखीलाल ने पुलिस को बताया कि ताबड़तोड़ बमबारी कर सुरेश मित्तल, घनश्याम मित्तल एवं पुरूषोत्तम मित्तल के घर डकैती करने के उपरांत पूरे वारदात का मास्टर माइंड एवं सरगना रुपये एवं जेवरात लेकर चला गया और सभी अपराधी पैदल बरबट्टा तक पहुंचे वहां पहुंचते पहुंचते सुबह हो गई. बाद में एखलाख एवं सुशील ने आठ हजार रुपये उसका हिस्सा दिया.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ मो कासीम ने कहा कि विशनपुर डकैती का सुत्रधार सहित इस कांड में शामिल अन्य सभी अपराधी को दबोच लिया जायेगा. पुलिस ताबड़-तोड़ छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel