विभिन्न पदों के लिए 11 प्रत्याशी हैं मैदान में
चुनाव की तैयारी पूरी
फारबिसगंज : फारबिसगंज केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एशोसिएशन 2017-20 के लिए होने वाले सांगठनिक चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्थानीय केसरी मुहल्ला के समीप अवस्थित सिद्धसागर भवन में रविवार की सुबह से ही मतदान शुरू होगा. कुल 470 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस मौके पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए मतदान केंद्र पर बिहार केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्याम नारा सिंह, संयुक्त सचिव राजीव रंजन वर्मा एवं संगठन सचिव कुमार पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. एसोसिएशन के संरक्षक विनोद सरावगी ने बताया कि चुनाव में पूरी तरह पारदर्शिता व निष्पक्षता बरती जायेगी.
