किशनगंज : 13 से 20 जुलाई तक अंडमान निकोबार द्वीप पूंज में आयोजित की जा रही राष्ट्रीय युवा अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु अपने जिले की शतरंज टीम मंगलवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी़ टीम को रवाना करते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि इस टीम में जिले के बाल शतरंज खिलाड़ी बाल मंदिर सीनियर स्कूल के अनंत मित्तल पिता विमल मित्तल एवं चेतन दुगड़ पिता वीरेंद्र दुगड़ शामिल है़
इन खिलाड़ियों के निजी प्रशिक्षक कमल कर्मकार को भी राज्य शतरंज संघ की ओर से टीम कोच के रूप में इस टीम के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है़ गौरतलब हो कि विगत 16 मई को अपने ही जिले में राज्य स्तरीय युवा शतरंज प्रतियोगिता को संपन्न किया गया था जिसमें अनंत एवं चेतन को क्रमश: चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त हुआ था़ अपने आयु वर्ग में देश के इस सर्वोच्च कोटि की शतरंज प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की उत्तम प्रदर्शन हेतु
जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, उदय शंकर दूबे, मनीष जालान, डाॅ एम आलम, मनोज गट्टानी, शिफा सैयद हफीज, दीप कुमार, अपूर्व कुंडू, सुनील जैन, धीरज जैन, डा शेखर जालान, अविनाश अग्रवाल, मनीष कासनीवाल, मुनव्वार रिजवी सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की है़