किशनगंज : शहर के बंगाल बिहार सीमा के समीप स्थित एमजीएम से विगत 7 जुलाई को हुई बाइक चोरी मामले में टाउन थाना ने सीसीटीवी की मदद से तीन युवकों को मंगलवार की देर शाम हिरासत में लिया़ विगत 7 जुलाई को खारूदह पौआखाली निवासी मंसूर आलम ने टाउन थाना में आवेदन देकर अपने लाल रंग के हीरो होंडा कंपनी की बाइक संख्या बीआर 37 के 4693 की चोरी हो जाने की सूचना दी थी़ जिसके बाद पुलिस कांड संख्या 350/17 के तहत मामला दर्ज कर
छानबीन व बाइक की खोज में जुट गयी़ पुलिस ने चोरी की घटना की जांच के दौरान एमजीएम रोड पर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसमें तीन युवकों को देखा गया़ जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार की देर शाम ढेकसारा निवासी संतोष गुप्ता एवं मोतीबाग निवासी लखन चौहान व नीतीश कुमार को हिरासत में लिया़ तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने काफी पूछताछ की एवं चोरी की हीरो होंडा बाइक को तीनों के पास से बरामद किया़ वहीं कांड संख्या 350/17 धारा 379 के तहत दर्ज मामले के अभियुक्तों को टाउन थाना पुलिस ने जेल भेजा़ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में तीनों युवकों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया़