पौआखाली : महानंदा, मेची,बूढी कनकई के तटीय इलाको में बसे गांवों में पानी घुस आने की संभावना को देखते हुए ठाकुरगंज सीओ मो इस्माईल और पौआखाली थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने पौआखाली थानाक्षेत्र के मीरभिट्टा, तेलिभिट्टा सहीत डुमरिया पंचायत के पश्चिमी डुमरिया गांव का जायजा लिया. मो इस्माईल ने उन वार्डों की जानकारी ली जिन वार्डों में बाढ़ के पानी का खतरा मंडराने की शंका है. सीओ ने उपस्थित मुखिया मो मुजाहिद से भी हालात पर ध्यान रखने का और समय पर सही जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
सीओ ने बताया कि छैतल पंचायत के भोलाभिट्टा गांव में एक कलभर्ट को कुछ लोगों ने अतिक्रमित कर रखा था जहां बरसाती पानी निकासी का मामला गंभीर होने की स्थिति में करीब एक घंटे की मशक्कत करने के बाद अतिक्रमित कलभर्ट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है़ इस इलाके में ओल्ड मेची महानंदा का पानी कई गांवों को प्रभावित करता है. इधर भौलमारा पंचायत के माखनपुर, बस्ता,भोलाबस्ती आदि गांव के लोग भी बाढ़ की आशंका को लेकर चिंतित नजर आ रहे है़ हालांकि फ़िलहाल स्थिति सामान्य है़