20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैरिंग बांध के जीर्णोद्धार में िनयम ताख पर

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बाहर की कंपनी है, कहां से बालू मिट्टी लायेगा, इसलिए थोड़ा कॉपरेट कीजिये किशनगंज : महानंदा नदी के दायें तट पर मौजाबाड़ी ब्रिज के अप स्ट्रीम में गाइड बांध एवं बांध के साथ टैरिंग बांध का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है़ बांध जीर्णोद्धार का कार्य कर रही कंपनी […]

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बाहर की कंपनी है, कहां से बालू मिट्टी लायेगा, इसलिए थोड़ा कॉपरेट कीजिये

किशनगंज : महानंदा नदी के दायें तट पर मौजाबाड़ी ब्रिज के अप स्ट्रीम में गाइड बांध एवं बांध के साथ टैरिंग बांध का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है़ बांध जीर्णोद्धार का कार्य कर रही कंपनी सभी नियमों को ताख पर रख कर मनमाने तरीके से कार्य कर रही है़ संबंधित जल नि:सरण विभाग जिन्हें कार्य की निगरानी करना है वह मूकदर्शक बना हुआ है़
बांध का जीर्णोद्धार कार्य कर रही औरंगाबाद के श्रवण एंड सन्नी कंपनी द्वारा महानंदा पुल के नजदीक नदी के किनारे तो बांध के ठीक नीचे से बालू और मिट्टी जेसीबी से काट कर बांध में डाला जा रहा है़ जबकि नियमत: किसी भी पुल के 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का खनन नहीं हो सकता है़ पुल के आस पास बालू और मिट्टी जेसीबी मशीन से काटने के कारण बड़े बड़े गड्ढे बन गये है़ं जो दुर्घटना का कारण बन सकता है़
एक ओर जीर्णोद्धार तो दूसरे तरफ कट रहा है मिट्टी
मॉनसून शुरू हो चुका है़ नदियां उफनाने लगी है. लेकिन बांध का जीर्णोद्धार कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है़ हालांकि इसने निर्माण करने वाली कंपनी का कोई दोष नहीं है़ प्रशासनिक उदासीनता व लाल फीताशाही के कारण क्षतिग्रस्त बांध निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरू करने में ही देरी की गयी है़ जबकि विगत वर्ष बाढ के दौरान उक्त बांध क्षतिग्रस्त हुआ था़ ऐसे में निर्माणाधीन कंपनी आनन फानन में जैसे तैसे नियम को ताख पर रख कर कार्य करने में लगा हुआ है़ एक ओर बांध जीर्णोद्धार किया जा रहा है तो दूसरी ओर मिट्टी को ठीक से नहीं बैठने के कारण बारिश से मिट्टी अंदर ही अंदर घंस रहा है़ 5 करोड़ 90 लाख की लागत से बनने वाला यह बांध कितने दिनों तक ठीक हो पायेगा ये तो समय ही बतायेगा़
क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी
खनन पदाधिकारी मतीउर्रहमान ने कहा कि पुल से 200 मीटर के भीतर किसी भी प्रकार का खनन करना गैर कानूनी है़
क्या कहते हैं जल नि:सरण के कार्यपालक अभियंता
पुल के नजदीक से जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी काटने एवं उपरोक्त अन्य सभी कमी व खामियों के संबंध में पूछने पर जल नि:सरण कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद गौर ने कहा कि बाहर की कंपनी है कहां से बालू मिट्टी लायेगा इसलिए थोड़ा कॉपरेट कीजिये़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel