17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार महिला की बाली झपटमार ने छीना, सड़क पर गिरकर महिला की मौत

मृतक महिला की पहचान बलैठा पंचायत के डुमरी गांव निवासी नरेश साह के 46 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई

बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा बेलानोवाद एनएच 107 के जीरोमाइल चौक समीप झपटमार के शिकार हुई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना शनिवार की अपराह्न करीब चार बजे की बतायी जा रही है. वहीं मृतक महिला की पहचान बलैठा पंचायत के डुमरी गांव निवासी नरेश साह के 46 वर्षीय पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई. घटना से पीड़ित परिजनों में चीत्कार मची हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला सहरसा से इलाज करवा कर पति के साथ घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान एन एच 107 पथ के जीरो माइल समीप झपट मार गिरोह के उचक्के उसके कान की सोने की बाली छीनकर भागने लगा. इसके कारण चलते हुए बाइक से उक्त महिला उचक्के को पकड़ने को लेकर बदहवास होकर चिल्लाने लगी. जिससे असंतुलित होकर उक्त महिला चलती बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गयी. पीड़ित महिला के शोरगुल सुनकर घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना टोल फ्री नंबर पुलिस को देकर मामले की जानकारी दी. सूचना पर तत्काल पुलिस उक्तस्थल पहुंचकर गंभीरावस्था में उक्त महिला को सीएचसी बेलदौर में भर्ती करवाया. सीएचसी के चिकित्सक ने उसकी चिकित्सकीय जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत की खबर सुनते ही पीड़ित परिजनों में चीत्कार मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार, एस आई रणवीर कुमार राजन पुलिस बल के साथ सीएचसी बेलदौर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. इधर झपटमार उचक्के के इस करतूत से घटी घटना को लेकर चौक चौराहे पर चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel