13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी हमले में शहीद हुये पर्यटकों को कॉलेज में दी गयी श्रद्धांजलि

कोशी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ललितेश्वर कुमार ने हमला का घोर निंदा किया.

खगड़िया. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटक को श्रद्धांजलि दी गयी. शुक्रवार को कोशी कॉलेज प्रशासन एवं छात्र राजद द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में कोशी कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दो मिनट का मौन धारण कर शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दिया. कोशी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ललितेश्वर कुमार ने हमला का घोर निंदा किया. गणित विभागाध्यक्ष जयनंदन सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ संजय मांझी, इतिहास सहायक शिक्षक प्रभात कुमार, हिंदी सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत झा, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कुंदन कुमार, भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ बलवंत कुमार सिंह, डॉ आमीन, शिक्षक प्रितांशु, छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार, कोशी कॉलेज छात्र संघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार ने कहा कि यह कृतज्ञ मानवता के खिलाफ है. सरकार को इस निंदनीय कार्य का मजबूती से जवाब देना चाहिए. जिससे अगली बार ऐसा कार्य करने से पहले उन्हें सौ बार सोचना पड़े. मौके पर छात्र हर्ष कुमार, मो. अरबाज, राजू कुमार, गुलफराज आलम, छात्रा नेहा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel