परबत्ता. कम्युनिस्ट पार्टी को पुनर्जीवित करने एवं स्वतंत्रता आंदोलन में अमूल्य योगदान देने वाले कामरेड रामभज मालाकार की 48 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. परबत्ता नगर पंचायत के तेमाथा स्थित आवास पर मनाया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड सदानंद शर्मा ने की. कामरेड विष्णुदेव मालाकार, भाकपा के अंचल मंत्री कैलाश पासवान, अखिलेश कुमार मालाकार आदि ने उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद किया. किसान सभा के उपाध्यक्ष सुबोध राय, सुरेंद्र राय, महेंद्र दास, राजेंद्र दास, जिला परिषद सदस्य मनोज दास, शंभू पोद्दार, राजकिशोर कुमार आदि लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को आत्मसात किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है