7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के गौरव माउंटेन मेन की 17वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

बिहार के गौरव माउंटेन मेन की 17वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतिनिधि, मानसी

बिहार के गौरव माउंटेन मेन दशरथ मांझी भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न के हकदार हैं. भारत सरकार ने वर्ष 2016 ई. में 5 रुपया का डाक टिकट जारी करके माउंटेन मेन को राष्ट्रीय सम्मान दिया. ग्राम स्वराज संघ बलहा उन्हें मरणोपरांत भारतरत्न सम्मान देने की मांग करता है. उक्त बातें मानसी प्रखंड के छोटी बलहा स्थित ग्राम स्वराज संघ बलहा के सभागार में माउंटेन मेन दशरथ मांझी के 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कही. आगत अतिथियों ने माउंटेन मेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ से सेवानिवृत उप निरीक्षक विजय कुमार साह ने कहा कि दशरथ मांझी ने एक छेनी हथौड़े से पर्वत को काट कर अपने अतरी गहलोर वासियों के लिए सुगम रास्ता बनाया. विशिष्ट अतिथि भाजपा मानसी मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह ने कहा कि अपनी बीमार पत्नी के इलाज कराने में ले जाने के क्रम में दुर्गम इलाका होने के कारण मौत हो जाने पर दुखित दशरथ मांझी ने अकेले ही पहाड़ को काटकर अपने गांव अतरी, गहलोर के लिए सुगम रास्ता बनाया. उन्हें इसी कृतित्व के लिए माउंटेन मेन की उपाधि दी गई. सम्मानित अतिथि अर्जुन महतो ने बिहार के गौरव पुरुष को अतिशीघ्र भारतरत्न सम्मान से सम्मानित करने की मांग किया. मंच संचालन श्रवण आर्य एवं मो शाह आलम ने किया. मौके पर सुखदेव महतों, सुनील कुमार, बहादुर महतों, सौरभ कुमार, दिगेंद्र कुमार, विधान कुमार सहित अन्य प्रबुद्ध जनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें