खगड़िया. स्थानीय जंक्शन के पूर्वी केबिन ढाला के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पचाहन मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र दक्षिणी पंचायत के बड़ी मस्जिद निवासी मो ओबैस के दामाद मो उजेर के रूप में की गयी है. मृतक का पैतृक घर बेगूसराय जिले के कटहरी गांव है. लोगों ने बताया कि मो उजेर की साली की शादी में माड़र गांव ससुराल आया था. गुरुवार को साली की शादी होनी थी. बुधवार की शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नि के बीच विवाद हो गया. गुस्से में मो उजेर ने हाजीपुर रेलवे ढाला के समीप खगड़िया-मानसी रेलवे ट्रेक पर लेटकर ट्रेन से कटकर जान दे दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

