चौथम. जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेगाछी गांव में नहाने के क्रम में शनिवार को बागमती नदी में एक 12 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया. किशोर का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान तेगाछी निवासी ध्रुव सिंह का पुत्र सावन कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार किशोर नदी में दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिससे वह डूब गया. समीप नहा रहे अन्य बच्चों ने घर जाकर घटना की सूचना दी. सूचना पर स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे. जिसके बाद चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार और चौथम सीओ रवि राज को घटना की सूचना दी गई. एसडीआरएफ की टीम को मुखिया ने घटना से अवगत कराया. इस बीच मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा नाव के माध्यम से स्थानीय गोताखोरों ने लापता किशोर की काफी खोजबीन किया. लेकिन शव का पता नहीं लग सका. वहीं एसडीआरएफ की टीम द्वारा मोटर बोट के माध्यम से लापता की खोजबीन शुरू हुई. कुछ देर बाद किशोर का शव बरामद कर लिया गया. शव मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद मृतक की मां कंचन देवी सहित अन्य महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है