22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर नौ को आयेंगे संसारपुर मैदान में

महासत्संग कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोग भाग लेने की उम्मीद है.

खगड़िया. शहर के केएन क्लब के सभागार में बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक व सामाजिक संगठन द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 9 मार्च को आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का महासत्यसंग कार्यक्रम संसारपुर मैदान में किया जायेगा. कार्यक्रम 9 बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक होगा. महासत्संग के माध्यम से अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. महासत्संग कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोग भाग लेने की उम्मीद है. सत्संग के दौरान श्रद्धालु अपनी समस्या व कष्ट कागज पर लिखकर आध्यात्मिक गुरू को सौंप सकते हैं. आध्यात्मिक गुरूदेव का कहना है कि अपना सारा दुख और समस्या सौंप कर मुक्त हो जाओ और आनंद रहो. श्री त्यागी ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सहयोग करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सेवा समिति, कम्युनिटी ब्लड दाता, शिव सेवा समिति, दादी जी भक्त मंडल, श्याम मित्र मंडल, विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं काली पूजा समिति के सेवकों द्वारा कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी ली है. इस कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन का अंतिम निर्णय बांकी है. यह कार्यक्रम बिल्कुल शालीन और शांतिपूर्ण होता है. मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख सदस्य संजीव प्रकाश, प्रमोद सिंह, कृष्णानंद यादव, हेमंत कुशवाहा, प्रमोद केडिया, मीरा सिंह, साधना भगत, ह्यूम्यूनिटी ब्लड डोनर ग्रुप के डॉ. जैनेंद्र नाहर, नवीन गोइंका, प्रो. अरविंद सिंह, समाजसेवी मनोज चौधरी, गोविंद पासवान, आर्ट ऑफ लिविंग के अनूप जायसवाल, सुमन जायसवाल, रामप्रवेश यादव, मिथुन शर्मा, किशोर दास, झलेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें