खगड़िया. सिवान जिले के जिरादेई में आयोजित होने वाली बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने मंगलवार को रवाना किया. प्रियदर्शना सिंह ने बालिका खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही कि बेटी फरकिया के लाल कहे जाने वाले मिट्टी से जुड़ी है, जिसमें जोश जुनून की कमी नहीं है. अनुशासन और एकता के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम बढ़ाना है. मालूम हो कि सिवान जिले के जिरादेई में 26 से 28 फरवरी तक प्रतियोगिता होगी, जिसमें जिला कबड्डी संघ द्वारा चयनित 12 सदस्यीय टीम को खगड़िया जंक्शन से सिवान के लिए रवाना किया गया. खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला कबड्डी संघ सचिव सह जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 7 के सदस्य प्रियदर्शना सिंह, संघ के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार, राजीव कुमार सिंह, बिट्टू कुमार, मोती कुमार, सीनियर सदस्य संजीत कुमार यादव ने हौसला बढ़ाया. आर्किटेक्ट शुभम कुमार ने बताया कि 5 दिनों के आवासीय कैंप लगाकर बच्चों को कबड्डी का गुर सिखाया गया. जिले के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन से आगे आने वाले खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगी. गलत आदतों से बच्चे दूर रहेंगे. प्रशिक्षक की भूमिका राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू ने निभाया. मौके पर गुड्डू कुमार, सौरव कुमार, गौरव कुमार, टीम मैनेजर चाहत कुमारी, टीम कोच बिट्टू कुमार, खिलाड़ी छोटे कुमारी, पुष्पा कुमारी, नंदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, अनु कुमारी, साक्षी कुमारी, राखी कुमारी, शुभांगी कुमारी, साक्षी कुमारी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है