खगड़िया. बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के सातवें निश्चय सबका सम्मान जीवन आसान कार्यक्रम 19 जनवरी से आयोजित किया जायेगा. सप्ताह में दो दिन अधिकारी कार्यालय कक्ष में लोगों की समस्याओं को सुनकर निष्पादित करेंगे. वरीय उपसमाहर्ता विवेक सुगंध ने बताया कि बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान का मुख्य मकसद सभी लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाईयों को कम कर उसके जीवन को और आसान बनाना है. कई बार ऐसा देखा गया है कि जब लोग अपनी समस्याओं को लेकर सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं तो अधिकारी उपस्थित नहीं रहते हैं. जिसके कारण उन्हें असुविधा होती है. इसे देखते हुए लोगों को सरकारी कार्यालयों से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेंगा.
सोमवार व शुक्रवार को कार्यालय में मौजूद रहेंगे अधिकारी
आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी सोमवार व शुक्रवार को कार्यालय में मौजूद रहेंगे. सभी संबंधित पदाधिकारी लोगों से सम्मानपूर्वक मिलेंगे और उनकी शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर त्वरित निराकरण करेंगे. यदि संबंधित पदाधिकारी सोमवार एवं शुक्रवार को किसी अपरिहार्य कारणवश कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं तो उनके स्थान पर उनके द्वारा अधिकृत पदाधिकारी लोगों से मिलने के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. सभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को सम्मानपूर्वक बैठाने व मिलने के साथ-साथ उनके लिए जरूरी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी. आगंतुकों से प्राप्त शिकायतों की पंजी का संधारण किया जायेगा. शिकायतों के सतत अनुश्रवण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी. सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी (तकनीकि सहित) / सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी / सभी प्रखंड स्तरीय व सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालय में लोगों से मिलेंगे. यह कार्यक्रम 19 जनवरी से लागू किया जाएगा.
सहयोग के लिए फैसिलिटेटर को किया जाएगा नियुक्त
समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी कार्यालय कक्ष के बाहरी दीवार पर आगंतुक पंजी संधारित किया जायेगा. प्राप्त शिकायतों / समस्याओं की पंजी का संधारण किया जाएगा. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड-सह-अंचल परिसर में उक्त सभी कार्य एवं आमजनों को सहयोग करने के लिए एक सुयोग्य कर्मी को फैसिलिटेटर को नियुक्त किया जाएगा. जन समाधान दिवस के दिन प्राप्त आवेदनों का संधारण ऑनलाइन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

