9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि सौढ भरतखंड में मनाया गया सुरक्षित शनिवार

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान ने किया

खगड़िया. परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड में सुरक्षित शनिवार मनाया गया. सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को अगलगी के खतरे और उससे बचाव के संदर्भ में जानकारी दी गई. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजय कुमार पासवान ने किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने किया. प्रधानाचार्य ने बताया कि अगलगी के कारण प्रतिवर्ष काफी जान माल की क्षति होती है. बताया कि आग हमारी जिंदगी के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन अगर इसे सावधानी से उपयोग में ना लाया जाए, तो यह विनाशकारी भी हो सकती है. आग से बचाव के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है. सिद्धार्थ ने कहा कि आग लगने पर घबराएं नहीं, शांत रहें. जोर जोर से आग आग चिल्लाएं. अगर आग छोटी हो, तो उसे तुरंत पानी, रेत या अग्निशामक यंत्र से बुझाने की कोशिश करें. अगर गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो उसे पानी से न बुझाएं, बल्कि गिला कपड़ा डालकर बुझाने की कोशिश करें. अगर कपड़ों में आग लग जाएं तो दौड़ें नहीं बल्कि जमीन पर लेट जाएं. कहा कि रुको, लेटो, लुढ़कों नीति अपनाएं. यदि बहुत अधिक धुआं हो तो नीचे झुककर रेंगते हुए बाहर निकलें. अगलगी की घटना पर डॉयल 101 या 112 नंबर पर फायर ब्रिगेड को तुरंत कॉल करें. मौके पर निरंजन कुमार, रामविनोद साह, रामलाल पंडित, वंदना कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सफकत आफरीन, उत्कर्ष कुमार, सार्थक राज, प्रीतम, प्रियांशु, आयुष, राजनंदनी, अंकित, सोनम, आदित्य, अनुष्का, शिवानी, अंजली सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel