8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में आयोजित 53वें बाल विज्ञान मेला में राघव व अभिजीत का मॉडल चयनित

कोलकाता में आयोजित 53वें बाल विज्ञान मेला में राघव व अभिजीत का मॉडल चयनित

अब बाल वैज्ञानिक राघव व अभिजीत आदर्श राष्ट्रीय स्तर पर परियोजना करेंगे प्रस्तुत खगड़िया. कोलकाता स्थित बिरला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम में आयोजित 53वें बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी व विज्ञान मेला में जिले के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. बंगाल में जिले सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. 53वें विज्ञान मेला में देश के विभिन्न राज्यों से चुने गए उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया. प्रत्येक राज्य से शीर्ष पांच मॉडलों का चयन किया गया. बिहार राज्य से चयनित पांच मॉडलों में से दो मॉडल जिले के जगन्नाथ राम इंटर उच्च विद्यालय सलारपुर व रामवती उच्च विद्यालय तेमथा के बाल वैज्ञानिक राघव कुमार और अभिजीत आदर्श का रहा. अब यह दोनों छात्र अपने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे. यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय है. इसी आयोजन के अंतर्गत बीआइटीएम द्वारा आयोजित विज्ञान क्विज में भी खगड़िया के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों की सहभागिता वाली इस प्रतियोगिता में कुमकुम कुमारी और राघव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र, जिला और बिहार का नाम रोशन किया. इधर, चयनित छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सामग्र शिवम व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बधाई दी. बाल विज्ञान कांग्रेस जिला समन्वयक व माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी ने दोनों वैज्ञानिक को राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए बधाई दी. मार्गदर्शन शिक्षक गौतम कुमार ने कहा कि उनके निर्देशन में तैयार प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना गर्व का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel