23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये वर्ष पर पुलिस चला रही है साइलेंट ऑपरेशन

नये वर्ष पर पुलिस चला रही है साइलेंट ऑपरेशन

गोगरी. थाना क्षेत्र में शराब का सेवन और कारोबार करने वाले हो जाएं सावधान. पुलिस की पकड़ से बचना अब मुश्किल हो जाएगा. क्षेत्र में पुलिस पियक्कड़ों और तस्करों के खिलाफ साइलेंट ऑपरेशन चला रही है. नये वर्ष को ध्यान में रख कर गोगरी पुलिस द्वारा गुप- चुप तरीके से शराब का सेवन करने वाले व शराब की तस्करी करने वालों पर गुप्तचर की सहायता से नजर रखी जा रही है. नव वर्ष में पूर्व में शराब का जाम खूब छलकता था. लेकिन बिहार में 6 अप्रैल 2016 के बाद पूर्ण शराब बंदी कानून लागू हो गया है. पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद यह नवां नववर्ष है. अगर आप शराब के आदि हो चुके हैं तो उसका मोह त्यागना पड़ेगा. शराब पीने वाले और कारोबार करनेवालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो चली है. बचने की कहीं गुंजाइश भी नहीं रहेगी. पीकर उत्पात मचाया तो सीधे जाना पड़ेगा. गोगरी पुलिस की कार्रवाई में थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार करने वाले पकड़े गए हैं. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय पुलिस रात्रि में गश्त कर रही है और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई है. स्थानीय लोग भी पुलिस की इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शराब के अवैध कारोबारी और पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान जारी है. सभी शराबियों व तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel