10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी से राशन वितरण में बदलाव, अब 14 किलो गेहूं, 21 किलो मिलेगा चावल

1:4 के अनुपात में खाद्यान्न के अनुपात में परिवर्तन करते हुए अब 2:3 के अनुपात में खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश सभी जविप्र दुकानों को नया आदेश से अपडेट कराने का निर्देश खगड़िया. खाद्यान्न वितरण अनुपात में परिवर्तन हुआ है. जनवरी से नये अनुपात में लाभुकों को खाद्यान्न मिलेगा. अभी अंत्योदय एवं सामान्य श्रेणी के लाभुकों के लिए 1:4 के अनुपात में खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. गोगरी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अब अंत्योदय परिवारों को प्रति माह 14 किलो गेहूं एवं 21 किलो चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न तथा सामान्य गृहस्थी के लाभुकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह दो किलोग्राम गेहूं एवं तीन किलोग्राम चावल कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. हालांकि दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल का पत्र अभी विभाग से नहीं मिला है. बता दें कि अब तक अंत्योदय परिवारों को प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न (सात किलोग्राम गेहूं एवं 28 किलोग्राम चावल) तथा सामान्य श्रेणी के लाभुकों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलोग्राम खाद्यान्न (एक किलोग्राम गेहूं एवं चार किलोग्राम चावल) दिया जा रहा है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के पत्र द्वारा राज्य अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित अंत्योदय एवं सामान्य श्रेणी के लाभुकों के लिए पूर्व से उपलब्ध कराये जा रहे 1:4 के अनुपात में खाद्यान्न के अनुपात में परिवर्तन करते हुए अब 2:3 के अनुपात में खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel