19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

332 पाउच देशी शराब के साथ कारोबार में संलिप्त मां बेटा गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब बरामदगी से इसके धंधे में संलिप्त आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है.

बेलदौर. नपं के स्थानीय मछली बाजार बेलदौर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 332 देशी पाउच के साथ कारोबार में संलिप्त मां बेटे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है. भारी मात्रा में शराब बरामदगी से इसके धंधे में संलिप्त आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत बेलदौर के मछली बाजार स्थित कैलू शर्मा के घर पर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर सोमवार को छापेमारी की गई. छापेमारी करने के दौरान 332 पाउच देसी शराब के साथ साथ कैलू शर्मा के पत्नी हीरा देवी पुत्र सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है. उक्त छापेमारी दल में बेलदौर थाना के एसआई किरण कुमारी, अशोक कुमार राय, परि पुअनी सपथ खातून के साथ-साथ पुलिस बल मौजूद थे. वही शराब कारोबारी की पत्नी हीरा देवी से पूछताछ किया गया तो पत्नी हीरा देवी ने बताई कि मेरा पति सोतारी से देसी शराब लाकर करीब पांच वर्षों से बेचने का काम करते थे. वही कहने पर पति अपने पत्नी के साथ-साथ बाल बच्चे को मारपीट किया करते थे. लेकिन शराब बेचना बंद नहीं करते थे. जिस कारण बेलदौर पुलिस के द्वारा शराब के साथ-साथ मां बेटा को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेलदौर थाना के एसआई किरण कुमारी, परि पु0अ0नी0 सपथ खातून, अशोक कुमार राय के साथ छापेमारी करने के दौरान 332 पाउच देशी शराब बरामद की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें