परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड सहित सौढ़ उत्तरी पंचायत के सतीश नगर में विधायक डॉ संजीव कुमार ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पंचायत सरकार भवन का निर्माण 6 करोड़ की लागत से किया जाना है. शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता में शामिल है. पंचायत भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों व योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पायेगा. इससे पंचायत स्तर के किसी भी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जोर दिया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, सौढ़ दक्षिणी मुखिया विनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, सौढ़ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह, भाजपा नेता लाल रतन सिंह, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल, पूर्व मुखिया कृष्ण सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, प्रमोद प्रमुख, गौतम पोद्दार, गौरव चौधरी, जुलुम यादव रऊफ अली, अमित कुमार, बालेश्वर सहनी, मत्स्य जीवी सहकारिता मंत्री बबलू सहनी, राजू सिंह, सर्वेश कुशवाहा, प्रभाकर शर्मा, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है