खगड़िया. भाजपा जिला कार्यालय में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर आगमन की तैयारी को लेकर भाजयुमो की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय भारती चौरसिया ने की. संचालन महामंत्री अमर सिन्हा ने किया. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विनय भारतीय चौरसिया ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री भागलपुर आ रहे हैं. खगड़िया से युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता भागलपुर जायेंगे. मोर्चा के साथियों द्वारा किसानों को हवाई अड्डा मैदान भागलपुर में ले जाया जायेगा. मोर्चा द्वारा प्रत्येक मंडल से युवा साथी व युवा किसान भागलपुर जा रहे हैं. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजू पासवान, प्रताप रवि सिंह, जिला मंत्री रामानंद पोद्दार, कोषाध्यक्ष अभिषेक रंजन, चंदन चंद्रवंशी, कमल क्लब सुमन कुमार, मंडल अध्यक्ष उज्ज्वल आनंद, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है