अलौली. प्रखंड क्षेत्र के सिमराहा पंचायत में सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति का सदस्य बनाया गया. शुक्रवार को सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों किसानों ने भाग लिया. 15 सब्जी उत्पादक किसानों को सहकारी समिति का सदस्य बनाया गया. सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्य जानकी देवी, महरानी देवी, शोभा देवी, खलठ यादव, जय जयराम यादव, पलटन यादव, रामानंद यादव, विपिन कुमार, सुनील कुमार, राम पुकार यादव, दौलत कुमार, रंजीत चौधरी, बाबू लाल यादव, दामोदर यादव, शंभू यादव को बनाया गया. बताया कि बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि मुंगेर संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राकेश कुमार, विशिष्ट अतिथि सिमराहा पंचायत के सरपंच मुन्नी देवी, प्रतिनिधि अनोज कुमार के उपस्थिति में सदस्यता दिलाया गया. मौके पर अलौली प्रखंड के प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष अम्बेशकर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

