15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खगड़िया को रेलवे की बड़ी सौगात! तीन जोड़ी नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू, जानें टाइमिंग और पूरा शेड्यूल

Amrit Bharat Express: खगड़िया के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले को तीन जोड़ी नई साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. जिससे कई बड़े शहरों से सीधा रेल संपर्क और मजबूत होगा.

Amrit Bharat Express: खगड़िया के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जिले को तीन जोड़ी नई साप्ताहिक ट्रेनों की सौगात मिली है. इन ट्रेनों के परिचालन से खगड़िया का देश के कई बड़े शहरों से सीधा रेल संपर्क मजबूत होगा. खास बात यह है कि तीनों ट्रेनें अमृत भारत एक्सप्रेस हैं. जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम ने नई ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दी है. इसके तहत पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11031/11032 सिलीगुड़ी से पनवेल के बीच चलेगी. यह ट्रेन वाया हसनपुर और समस्तीपुर होते हुए खगड़िया पहुंचेगी. ट्रेन का खगड़िया में आगमन रात 9 बजे होगा, जबकि 9 बजकर 5 मिनट पर खुल जाएगी. यह ट्रेन 17 जनवरी से शुरू होगी और सप्ताह में हर शनिवार को चलेगी. इससे बिहार के सीमावर्ती इलाकों को महाराष्ट्र से सीधा रेल कनेक्शन मिलेगा.

डिब्रूगढ़- गोमती नगर अमृत भारत कब पहुंचेगी खगड़िया?

दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15949/15950 डिब्रूगढ़ जंक्शन से गोमती नगर के बीच चलेगी. यह ट्रेन भी साप्ताहिक होगी. इस ट्रेन का खगड़िया स्टेशन पर आगमन शाम 4 बजकर 5 मिनट पर होगा और 4 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हर रविवार को खगड़िया पहुंचेगी. इस रूट से उत्तर-पूर्व भारत और उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा और आसान हो जाएगी.

कामाख्या-रोहतक अमृत भारत भी रुकेगी खगड़िया

तीसरी अमृत भारत स्पेशल ट्रेन संख्या 15671/15672 कामाख्या से रोहतक जंक्शन तक चलेगी. यह ट्रेन भी साप्ताहिक होगी. खगड़िया स्टेशन पर इसका ठहराव रात्रि 12 बजकर 38 मिनट पर होगा और 12 बजकर 42 मिनट पर रवाना होगी. इस ट्रेन से असम और हरियाणा के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.

रेल विभाग के अनुसार, इन ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. खगड़िया जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर तीन नई साप्ताहिक ट्रेनों का ठहराव जिले के विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है. यात्रियों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

Also Read: Samriddhi Yatra: बिहार के सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, पढ़िए सीएम नीतीश की स्पीच की 5 बड़ी बातें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel