20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू कार्यालय में मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि

कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री किया

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में बिहार के लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में पुण्यतिथि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री किया. सर्वप्रथम उपस्थित जदयू के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षीय भाषा में जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर वास्तव में सामाजिक संग्राम के महान प्रणेता थे. समाज के दवे कुचले दलित पीड़ित शोषित पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए उन्होंने जो सपना संजोए थे. उनके सपने के मुताबिक आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर काम करके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किये हैं. पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर अपने ओजपूर्ण कृति के बदौलत जन-जन के प्रिय नेता बने. ठीक उसी तरह आज हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके नक्शे कदम पर चलकर सामाजिक बदलाव में अद्भुत क्रांति लाई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के तमाम सांसद विधायक व पार्टी के प्रमुख नेताओं द्वारा जो वर्षों से आवाज उठाई गयी. उसी के बदौलत उन्हें विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. ऐतिहासिक फैसला था. जदयू के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल एवं राजकुमार फोगला, जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, नीलम वर्मा ने कहा कि सही मायने में कर्पूरी ठाकुर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के लिए बुलंद आवाज थे. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला महासचिव राजीव रंजन, फिरदोस आलम, अनुज कुमार शर्मा, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट शाम्ब वीर यादव, जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जदयू जिला महासचिव वीणा पासवान, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंदेश्वरी राम, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी, जिला महासचिव संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू देव, जदयू नेता शनिचर सदा, सुनील कुमार बबलू, योगेंद्र सदा, दिलीप कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह, महंत पुलकित गोस्वामी, नरेश कुमार, राजीव कुमार ठाकुर, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत सिंह छोटू, महासचिव पार्वती देवी, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, जोहार आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें