पसराहा. थाना क्षेत्र के सोंडीहा गांव में गुरुवार को प्रभु नारायण सिंह के दरवाजे पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में उप परियोजना निदेशक भारत भूषण ने मखाना खेती की जानकारी दी. वही सहायक निदेशक रजनी ने संचालित की जा रही योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक हेक्टेयर मखाना की खेती में लगभग 72 हजार रुपए तक सब्सिडी दी जाती है. डीडी नावार्ड के द्वारा एफपीओ बनाकर खेती करने से किसानों को कितना लाभ मिलता है, इसकी जानकारी दी गयी. किसानों ने मखाने खेती की जानकारी हासिल करने के बाद मखाना खेती करने का निर्णय लिया, जबकि पसराहा चौर बहियार में पहले से सैकड़ो एकड़ में मखाने की खेती होती है. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार, किसान सलाहकार मीनू कुमारी, किसान सीता राम यादव, सियाराम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, अरुण सिंह, नरेश सिंह, आलोक यादव, सिकंदर सिंह, जवाहर सिंह, रमेश सिंह, मनोज सिंह, माधुरी सिंह, मुन्ना शाह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

