खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ढाला के समीप गड्ढे में अज्ञात युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है. बताया कि एनएच 31 व रेलवे लाइन के बीच रेलवे गड्ढे में युवक का शव लोगों ने शाम में देखा. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान में पुलिस जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

