खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के कोठिया पंचायत में दो पक्षों के बीच विवाद में चली गोली तीसरे लोग को गोली लग गयी. जिसमें कोठिया निवासी बालो यादव जख्मी हो गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उमा यादव उर्फ ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कोठिया में प्रभाष यादव व विधार्थी यादव के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था. पूर्व में भी 54-2024 कांड संख्या दर्ज है. जिसमें दोनों पक्ष के लोग जेल जा चुके हैं. पुरानी रंजिश को लेकर प्रभाष व विधार्थी यादव के बीच गोली चली. जिसमें पड़ोसी बालो यादव जख्मी हो गया. जख्मी बालो यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है