मानसी. प्रखंड के राम-जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में सोमवार को सम्मान समारोह सह परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महागठबंधन के कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव ने 200 कार्यकर्ता महिला पुरुष को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. जहां उपस्थित सभी महागठबंधन कार्यकताओं को संबोधित करते हुए सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा आप लोग हमें साथ दे और हम आपके विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. महिलाओं को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा हमारे राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव ने जो वादा किया वह वादा साकार जरुर पुड़ा होगा और मांग बहन योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को 25 सौ रपए दिए जाएंगे. वहीं प्रखंड कांग्रेस कमिटी कार्यकारी सदस्य संतोष चंद्रवंशी ने बताया कि आपलोग निडर रहें और किसी के बहकावे में नहीं आकर अपने कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव को साथ लेकर उनके हाथ को मजबूत बनाने में सहयोग करें. मौके पर विधायक पुत्र युवराज कुमार यादव, मानसी प्रखंड कांग्रेस कमेटी कार्यकारी सदस्य संतोष चंद्रवंशी, राजद प्रखंड अध्यक्ष तेज नारायण यादव , पंकज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

