17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी में हर्ष फायरिंग किशोर लगी गोली, रेफर

शादी में हर्ष फायरिंग किशोर लगी गोली, रेफर

परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र के नौनियाचक गांव में एक मई को हर्ष फायरिंग के दौरान एक किशोर को गोली लग गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नौनियाचक गांव निवासी नन्हा कुंवर के बेटी की शादी थी. शादी में डीजे के धुन पर दर्जनों बच्चे, महिलाएं व युवा डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग शुरू कर दिया. हर्ष फायरिंग के दौरान नौनियाचक गांव निवासी राम खेलावन चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार को दोनों पैर में गोली लग गयी. प्रियांशु को गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गयी. परिजनों ने आनन-फानन में जख्मी प्रियांशु कोअस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी प्रियांशु का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि शादी समारोह में लगभग एक दर्जन लोग लाइसेंसी हथियार व अवैध हथियार से हर्ष फायरिंग कर रहे थे. हर्ष फायरिंग के दौरान प्रियांशु के पैर में गोली लग गयी. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जख्मी किशोर व उनके परिजनों का फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel