8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैथी में 89 वर्षों से लगता है भव्य कार्तिक मेला, एक माह पूर्व से तैयारी में जुटे आयोजक

कैथी में 89 वर्षों से लगता है भव्य कार्तिक मेला, एक माह पूर्व से तैयारी में जुटे आयोजक

चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत कैथी गांव में बीते 89 वर्षों से कार्तिक मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्तिक मेला को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. भव्य कार्तिक बाबा एवं अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं का निर्माण अंतिम चरण में है. इसके अलावा भव्य पंडाल भी लगाया जा रहा है. बता दें कि कैथी के कार्तिक स्थान का अपना एक अलग महत्व है. लोगों का कहना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा का आराधना करते हैं उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती है.

15 नवम्बर की रात से शुरू हो जाएगा मेला

मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक मेला की शुरुआत 15 नवम्बर की रात से शुरू हो जाएगी. 15 नवम्बर की रात में कार्तिक बाबा का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. जिसके बाद मेला की शुरुआत हो जाएगी. मेले में कई तरह के झूले भी लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेला में टावर झुला, ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस झुला, नाव झूला, जंपिंग झुला के अलावा बच्चों के लिए कई तरह के झूला आकर्षण का केंद्र रहेगा.

मेला की मुख्य पहचान है दंगल

कार्तिक मेला का दंगल कई मायने में खास रहता है. यहां देश के कोने कोने से आए पहलवान दंगल में भाग लेते हैं. मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार एवं सरपंच ललेंद्र महतों ने बताया कि देश के कोने कोने से आए महिला एवं पुरुष पहलवान दंगल में भाग लेने पहुंचेंगे. जिसको पुरस्कृत भी किया जाएगा.

1936 में हुई थी कार्तिक मेला की शुरुआत

कैथी में कार्तिक मेला की शुरुआत वर्ष 1936 में हुई थी. उस वक्त से लेकर आज तक मेला का आयोजन किया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि वर्ष 1936 में सुंदर ठाकुर ऊर्फ ढोको बाबा एवं स्व विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने मेला की शुरुआत किया था. पहले बागमती नदी के तट पर मेला का आयोजन किया जाता था. बाद में कैथी हटिया के पास मेला लगाया जाने लगा. बता दें कि ग्रामीणों के सहयोग से कैथी हटिया में भव्य बाबा कार्तिक के मंदिर का निर्माण किया गया है. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

इधर मेला को सफल बनाने में मुखिया शशि भूषण कुमार, सरपंच ललेंद्र महतों, मेला कमिटी के अध्यक्ष उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, हरे कृष्ण प्रसाद सिंह, जग मोहन प्रसाद सिंह, सचिव रणविजय कुमार, कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार, हाट कमिटी अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, राज कुमार शर्मा, राम जी शर्मा, प्रमोद सिंह, जयकांत सिंह, विजय कुमार सिंह, विजय पोद्दार, डॉ कौशल कुमार, डॉ शंभू सिंह, किशोर सिंह, शंभू सिंह, प्रमोद महतों, सुलेमान उद्दीन, जनार्दन यादव, चमरू महतों, पगलू महतों, अशोक मुनि, कपिल देव सिंह आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel