मानसी. थाना क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव के समीप दहिया बहियार में बीरबल यादव की हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मृतक की मां सुनिता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया कि मानसी थाना में आरोपितों के विरुद्ध कांड संख्या 144/25 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव वार्ड संख्या 9 निवासी स्व. भूषण यादव के 30 वर्षीय दिव्यांग पुत्र बिरबल यादव की हत्या कर शव फेंक रेलवे ट्रेक के समीप फेंक दिया गया था. परिजनों ने बताया कि बीरबल की पीट-पीटकर हत्या कर एक हाथ काटकर रेलवे ट्रेक के किनारे फेंक दिया गया था. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के फिराक में था. हालांकि पुलिस मानवीय सूचना व तकनीकी माध्यम से मामले की जांच कर रही है.
24 घंटे बाद भी मृतक का कटा हुआ नहीं मिला हाथ
बताया जाता है कि बीरबल की हत्या कर दायां हाथ काट लिया गया. पुलिस को 24 घंटे बाद भी मृतक बीरबल का दायां हाथ नहीं मिला है. पुलिस हाथ खोजने में लगी हुई है. बताया जाता है कि बीरबल की हत्या कर हाथ को अन्य जगहों फेंक दिया गया है. पुरानी रंजिश को लेकर बीरबल की हत्या कर हाथ गायब किया गया है. मृतक की मां ने बताया कि कुछ दिन पहले बीरबल का पड़ोसी के साथ मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों से हुई मारपीट में एक पक्ष के लोगों का हाथ टूट गया था. उसी दौरान हाथ का बदला हाथ से लेने की धमकी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि इसी पुरानी रंजिश के कारण बीरबल का हाथ काटकर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया गया. बताया जाता है कि गांव के ही पंकज यादव के साथ विवाद चल रहा था. मालूम हो कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. बीरबल छिनतई, चोरी, मारपीट में रुचि रखता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

