बेलदौर. प्रखंड के कैंजरी पंचायत में जन सुराज विस्तार सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुराज यादव ने की. जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने कहा कि बेलदौर की जनता यहां के जनप्रतिनिधि एवं सरकार से उब चुकी है. जनता में आक्रोश है. क्षेत्र में विकास को लेकर सरकारी योजनाओं में भारी बंदरबांट हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी व महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रही है. पशुपालकों को उचित दूध का दाम नहीं मिल रहा है. कहा कि अन्य प्रदेश में दूध सौ रुपये प्रति लीटर मिलता है, वहीं दूध खगड़िया में 40 रुपये प्रति लीटर मिलता है. अधिक कीमत के कारण गरीब लोग गैस सिलिंडर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. मजदूर पलायन करने को विवश हैं, प्रदेश में रोजगार नहीं है. लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए परेशान हैं. कोसी नदी के कटाव से लोग परेशान हैं, लोग भूमिहीन होते जा रहे हैं. लेकिन, सरकार कटाव निरोधक कार्य के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि 2025 में जन सुराज की सरकार बनेगा. मौके पर जिला संयोजक अमित कुमार, मो सरवर आलम, नंदलाल शर्मा, गुलशन कुमार, पूजा कुमारी, विवेकानंद यादव, पदन पंडित, मलभोगी सदा, मनोज रजक, राकेश चौधरी, माला देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है