9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोसी के कटाव से किसान हो रहे भूमिहीन, नहीं हो रहा निरोधक कार्य

जन सुराज की बैठक में जिलाध्यक्ष ने समस्याओं को रखा

बेलदौर. प्रखंड के कैंजरी पंचायत में जन सुराज विस्तार सभा का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुराज यादव ने की. जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने कहा कि बेलदौर की जनता यहां के जनप्रतिनिधि एवं सरकार से उब चुकी है. जनता में आक्रोश है. क्षेत्र में विकास को लेकर सरकारी योजनाओं में भारी बंदरबांट हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, व्यापारी व महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. घटनाएं हो रही है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रही है. पशुपालकों को उचित दूध का दाम नहीं मिल रहा है. कहा कि अन्य प्रदेश में दूध सौ रुपये प्रति लीटर मिलता है, वहीं दूध खगड़िया में 40 रुपये प्रति लीटर मिलता है. अधिक कीमत के कारण गरीब लोग गैस सिलिंडर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. मजदूर पलायन करने को विवश हैं, प्रदेश में रोजगार नहीं है. लोग रोटी, कपड़ा और मकान के लिए परेशान हैं. कोसी नदी के कटाव से लोग परेशान हैं, लोग भूमिहीन होते जा रहे हैं. लेकिन, सरकार कटाव निरोधक कार्य के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि 2025 में जन सुराज की सरकार बनेगा. मौके पर जिला संयोजक अमित कुमार, मो सरवर आलम, नंदलाल शर्मा, गुलशन कुमार, पूजा कुमारी, विवेकानंद यादव, पदन पंडित, मलभोगी सदा, मनोज रजक, राकेश चौधरी, माला देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel