बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला व उसकी बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़िता पीरनगरा गांव निवासी सगन राय की पत्नी बुधनी देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़िता के मुताबिक जमीन बंटवारे को लेकर आक्रोशित फरिकेन सुबोध राय, पत्नी प्रियंका देवी व पुत्री सूरज कुमार शुक्रवार को डायन का आरोप लगाकर मेरे साथ मारपीट की. बीच बचाव करने पहुंची पुत्री के साथ भी मारपीट की. इस दौरान 85 सौ रुपया समेत जेवरात भी छीन लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

