बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर समीप एक निषेधाज्ञा लागू विवादित भूखंड पर बनी झोंपड़ी को द्वितीय पक्ष के लोगों द्वारा आग लगा कर जला देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते सोमवार के देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में एक पक्ष के आलमनगर थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामेश्वर भगत के पुत्र विनोद भगत ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत किया है कि अपनी जमीन में बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे तिलाठी गांव स्थित कोसी प्रोजेक्ट के सामने चदरा का घर बनाकर रहते थे. घटना की जानकारी देते इन्होंने बताया कि बीते सोमवार को करीब 1 बजे रात्रि में मेरा भतीजा सौरभ कुमार उक्त चदरा की झोंपड़ी में सो रहा था. इसी दौरान आरोपित पक्ष के बेलदौर बाजार निवासी 30 वर्षीय राजीव कुमार, 32 वर्षीय पप्पू कुमार, 27 वर्षीय संजीव कुमार उर्फ छैला कुमार पिता गणेश साह लगभग 10 अज्ञात लोगों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर घर में लगे गेट को तोड़कर मेरे भतीजा को मारपीट कर कट्टा का भय दिखाकर नकदी समेत कीमती जेवरात लूटकर घर में आग लगा एवं उक्त भूखंड पर निर्माणाधीन घर की दीवार को तोड़ दिया. वही आरोपियों के भय से मेरा भतीजा भागकर अपने पैतृक गांव पहुंचकर घटना की मुझे जानकारी दी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया. उक्त भूखंड पर स्वामित्व के विवाद को लेकर धारा 144 लागू है. पुलिस पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है