परबत्ता. प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग निवासी भानु कुमार सिंह के पुत्र शुभंकर कुमार का चयन वालीबॉल बिहार जूनियर टीम में किया गया. खगड़िया वॉलीबॉल संघ के सचिव निखिल सिंह, उप सचिव अनुभव कुमार, प्रशिक्षित खिलाड़ी बंटी कुमार ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. खगड़िया का एक खिलाड़ी अब बिहार का प्रतिनिधित्व करेगा. शुभंकर राजस्थान में होने वाले नेशनल खेल में भाग लेंगे. अपने खेल से खगड़िया और बिहार का नाम रोशन करेंगे. बताते चलें कि शुभंकर मैदान में आउटसाइडर हीटर का कार्य बेखूबी से निभाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

