बेलदौर. थाना क्षेत्र के फुवडियाडीह कुम्हरैली सड़क के बीच स्थित ईंट भट्ठा समीप शुक्रवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से मोबाइल व 50 हजार रुपये छीन लिया. ग्रामीणों ने बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मी बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना के मल्हीपुर शालिग्रामी गांव निवासी स्व ब्रह्मदेव शर्मा के पुत्र नीरज कुमार फील्ड से कंपनी के ऋण राशि की वसूली कर कार्यालय की ओर जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. फाइनेंस कर्मी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

