चौथम. थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित सोनम ज्वेलर्स की दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन उससे पहले चौथम थाना के चौकीदार मदन मिश्रा खट खट की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले. तो सभी चोर खेत की ओर भाग गया. हालांकि पूरी घटना ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इस बीच शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सोनम ज्वेलर्स की प्रोपराइटर राम नाथ कुमार सहित कई ज्वेलर्स दुकानदार चौथम थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाया है. इधर मामले को लेकर सोनम ज्वेलर्स दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है. कहा कि चोर गुरुवार और शुक्रवार की रात चोरों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया है. इधर पीड़ित दुकानदार ने कहा कि पहले भी उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

