13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल डांस चैंपियनशिप में केहरमंडल टोला के छोटू ने जीता गोल्ड मेडल

ग्रामीण महिलाओं के द्वारा आरती दिखाकर माथे में तिलक लगाते हुए छोटू कुमार का भव्य स्वागत किया गया

बेलदौर. प्रखंड अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के केहरमंडल टोला निवासी जगदीश मंडल के पुत्र छोटू कुमार राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते हैं. जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है. जानकारी के मुताबिक छोटू कुमार पंजाब के जालंधर में नेशनल डांस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीते हैं. वही छोटू कुमार बुधवार को घर आ रहे थे उनके आगमन की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में ग्रामीण एनएच 107 उसराहा पुल पर गाजे बाजे ढोल नगाड़े, सैकड़ों मोटरसाइकिल के साथ उनका स्वागत करते हुए बेला नौबाद होते हुए पीरनगरा आए जहां पंचायत के मुखिया मंजू देवी शिक्षक बृजेश कुमार, युवा सम्राट संगम कुमार, समाजसेवी जयकरण शर्मा, सुभाष यादव, बंटी कुमार, पूर्व प्रमुख अनिल यादव, हरी किशोर सदा, सुबोध राय, उमेश पहलवान, सरपंच गजेंद्र राम, कौशल यादव, टुनटुन यादव, अशोक यादव, रमेश यादव, उदय मंडल, संतोष ठाकुर, गांधी कुमार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार सहित ग्रामीण फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किए. वहीं पहले ग्रामीण महिलाओं के द्वारा आरती दिखाकर माथे में तिलक लगाते हुए छोटू कुमार का भव्य स्वागत किया गया. वही मंच संचालन कर रहे जयकरण शर्मा ने बताया कि उन्हीं के पंचायत का एक छोटे से मोहल्ले केहरमंडल टोला से छोटू कुमार आज राष्ट्रीय स्तर पर डांस प्रतियोगिता में धमाल मचा रहे हैं जिस पर सभी लोगों को गर्व है. पंचायत के मुखिया मंजू देवी ने अपने संबोधन में कहा कि एक छोटे से गांव केहरमंडल टोला निवासी छोटू कुमार जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel