गोगरी. अंचलाधिकारी गोगरी के अंचल कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर छह व्यक्ति के पानी में डूबने से हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया. मृतक के परिजनों को गोगरी सीओ दीपक कुमार के द्वारा चेक प्रदान की गयी. इस बाबत गोगरी सीओ ने बताया की पानी में डूबने से थाना क्षेत्र के फुदकीचक निवासी जगदीश यादव की मौत हो गयी था जिसके परिजन गिरिजा देवी, पासवान टोला गोगरी निवासी मृतक डब्लू मंडल के परिजन सोनी देवी, गोगरी नगर परिषद के मृतक सजिया खातून के परिजन कहकशा खातून, महेशखूंट के सपहा निवासी मृतक सुमित कुमार के परिजन विभा देवी, लक्ष्मीनगर वार्ड 15 निवासी मृतक सोमर चौधरी के परिजन मीना देवी, और बौरना नवटोलिया निवासी आशीष कुमार के परिजन सदानंद तिवारी सहित सभी छह पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर गोगरी सीओ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा की स्थिति में पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है, ताकि कठिन समय में उन्हें कुछ राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

