मानसी. ऐतिहासिक रेलवे मैदान में चल रहे नशा मुक्त भारत के बैनर तले संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवन्त के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रुप सी ऐकनिया मध्य विद्यालय मानसी के बालिकाओं के बीच दौड़ प्रतियोगिता करायी गयी़ जिसमें प्रथम स्थान पर अंजलि कुमारी पिता सरदीप सिंह, द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी पिता बिरबल यादव और तृतीय स्थान पर अस्मिता भारती पिता राजेश सिंह रहीं. विशिष्ट पुरस्कार आरुष कुमार को दिया गया. प्रतियोगिता में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यशवन्त ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी वर्गों को आगे आना होगा, चाहे वह जनप्रतिनिधि हो, सरकारी या गैर सरकारी कर्मचारी हो या राजनीति दल हो, सभी के प्रयास से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है. यशवन्त ने शिक्षक समाज को धन्यवाद करते हुए कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में शिक्षकों ने अग्रणी भूमिका निभाई है. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ खगड़िया के अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, विशिष्ट अतिथि साक्षरता योद्धा तेजनाराय यादव थे. सम्मानित अतिथि में मानसी हिरोज महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी वाणी कुमारी, सोनी, बगहा के शिक्षक पवन कुमार के द्वारा प्रथम से तृतीय स्थान प्राप्त करने बाली धाविका को मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं राजमाता माधुरी देवी खेल प्रोत्साहन समिति द्वारा पाठय सामग्री दिया गया. दौड़ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में खगड़िया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुरु शंकर कुमार सिंह ने निभायी. मौके पर मौजूद आंनद गुप्ता, कैलाश कुमार पंडित, विक्की कुमार, बापूजी स्मारक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल यादव, प्रियम कुमार सहित दर्जनों धावक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

