गोगरी. सीएस रमेद्र कुमार ने गोगरी जमालपुर स्थित स्वास्तिम हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. उन्होंने हास्पिटल के वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसव कक्ष, शौचालय, ओपीडी व इमरजेंसी आदि का जायजा लिया. साथ ही चिकित्सकों से मिलकर कर्मी व उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. सीएस ने बताया जेनरल निरीक्षण किया गया. हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधा मानक के अनुसार पाया गया. हाइजीन की व्यवस्था बेहतर दिखी. उन्होंने अस्पताल व्यवस्था की सराहना की. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ ट्विंकल सहित कई अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

