चौथम. प्रखंड अंतर्गत नवटोलिया में शुक्रवार से टी-ट्वेंटी अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसके उद्घाटन मैच में कैथी की टीम ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की टीम को चार विकेट से हरा दिया. इससे पहले टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह द्वारा फीता काटकर शुरुआत की गई. इसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा बल्लेबाजी कर मैच की शुरुआत की गई. इधर मैच में सिमरी बख्तियारपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैथी की टीम ने 15 ओवर 5 गेंद में छह विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ दी मैच कैथी टीम के अंकित कुमार रहे. अंकित ने 30 बॉल में 43 रनों की पारी खेली. मैच में एम्पायर की भूमिका में प्रवीण कुमार और बालाजी थे. स्कोरर के रूप में आदित्य कुमार और आशीष थे. जबकि कमेंट्री बिट्टू कुमार ने की. आयोजक शशि कुमार, सोनू कुमार, मनोज कुमार, रोहित कुमार आदि ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

