खगड़िया. राजेन्द्र नगर स्थित एसएल डीएवी सीनियर विंग में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार, प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, डीएलएसए के सचिव चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, रवि कुमार, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. देवव्रत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया. प्राचार्या ने रक्तदान शिविर के रक्त वीर शिक्षकों, अभिभावकों को अंगवस्त्र और फूल का पौधा देकर सम्मानित किया. विद्यालय की प्राचार्या उमा मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक जीवनदान है और यहां जितने लोग रक्तदान कर रहे हैं उनका रक्त किसी के जीवन बचाने के काम आएगा. ब्लड बैंक के प्रभारी ने कहा कि रक्तदान से कोई कठिनाई नहीं होती है, सिर्फ रक्तदान से पहले कुछ आवश्यक जांच की जाती है और यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर को कई तरह के फायदे हैं, जैसे हदय रोग होने की संभावना कम होती है. इस अवसर पर शहर के हाटकेस फाउंडेशन के संरक्षण डॉ. प्रेम कुमार ने प्राचार्या को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएवी में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में समाज को जागरूक करने की जरूरत है. रक्तदान शिविर में शिक्षक साधना मिश्रा, संजीव कुमार मिश्र, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, अन्मिता आनंद, अमन कुमार, अभिभावक सुमित कुमार, संतोष कुमार, पंकज जयसवाल, अंजलि जायसवाल, मोहन कुमार, नितेश कुमार ,रंजन कुमार राजन ने भी रक्तदान किया. सफल आयोजन के लिए जिला ब्लड बैंक के चिकित्सीय कर्मचारी नजमुल हसन, संजीत कुमार सहित शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

